हिसार: हिसार के खेदड़ गांव में स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट (Rajiv Gandhi Thermal Power Plant Hisar) में रविवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक कच्चे कर्मचारी के ऊपर लोहे की मशीन गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम कुलदीप है और वह रखी गांव का रहने वाला है. कुलदीप की मौत के बाद लगभग 400 कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया और प्लांट के गेट के सामने रातभर धरने पर बैठे रहे.
कैसे हुआ हादसा?कुलदीप ठेकेदार प्रथा के अंतर्गत प्लांट में काम करता (Hisar Khedar Power Plant) था. अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता अमरजीत ने बताया कि कुलदीप बीते 5 सालों से प्लांट पर काम कर रहा था. कुलदीप की ड्यूटी बाहर से कोयला सीधा प्लांट में ले जाने की ड्यूटी लगी थी. इसी बीच मशीन से लोहे की पुली टूट गई और पुली सीधा कुलदीप के सिर पर आकर गिरी जिससे उसकी मौत हो (Employee died in Hisar) गई.