हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार खेदड़ पावर प्लांट में लोहे की पुली टूटने से कर्मचारी की मौत, 400 वर्कर धरने पर बैठे - हिसार में पुली टूटने से कर्मचारी की मौत

हिसार के खेदड़ पावर प्लांट में लोहे की पुली टूटने से कर्मचारी की मौत हो (Hisar Khedar Power Plant Employee died) गई. जिससे 400 वर्कर धरने पर बैठ गए.

Hisar Khedar Power Plant Employee died
Hisar Khedar Power Plant Employee died

By

Published : Dec 19, 2022, 6:30 AM IST

हिसार: हिसार के खेदड़ गांव में स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट (Rajiv Gandhi Thermal Power Plant Hisar) में रविवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक कच्चे कर्मचारी के ऊपर लोहे की मशीन गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम कुलदीप है और वह रखी गांव का रहने वाला है. कुलदीप की मौत के बाद लगभग 400 कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया और प्लांट के गेट के सामने रातभर धरने पर बैठे रहे.

कैसे हुआ हादसा?कुलदीप ठेकेदार प्रथा के अंतर्गत प्लांट में काम करता (Hisar Khedar Power Plant) था. अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता अमरजीत ने बताया कि कुलदीप बीते 5 सालों से प्लांट पर काम कर रहा था. कुलदीप की ड्यूटी बाहर से कोयला सीधा प्लांट में ले जाने की ड्यूटी लगी थी. इसी बीच मशीन से लोहे की पुली टूट गई और पुली सीधा कुलदीप के सिर पर आकर गिरी जिससे उसकी मौत हो (Employee died in Hisar) गई.

कर्मचारियों का कहना है कि कुलदीप को जबतक न्याय नहीं मिलेगा वो काम पर वापस नही लौटेंगे और धरना जारी (Accident in Hisar Khedar Power Plant) रखेंगे. परिवार को न्याय, आर्थिक मदद और नौकरी दिलवाने के लिए 400 कर्मचारियों ने गेट पर धरना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में सड़क हादसा: डंपर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details