हिसार: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने रविवार को परिवर्तन पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. उन्होंने 24 फरवरी को इस यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की थी. रविवार को हलका उकलाना के नंगथला गांव से उन्होंने परिवर्तन पद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. इस यात्रा के तहत उन्होंने लांधड़ी, चमारखेड़ा, दौलतपुर, उकलाना मंडी, बिठमड़ा, लितानी और ब्याणा खेड़ा गांवों का दौरा किया.
इस दौरान युवाओं और महिलाओं ने फूल मालाओं से अभय चौटाला का भव्य स्वागत किया. अभय चौटाला ने कहा कि हमारे विरोधी कहते थे कि ये पदयात्रा चार दिन भी नहीं चल पाएगी और ये 40 किमी भी नहीं चल पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने 6 महीने 11 दिन की पदयात्रा की और 4 हजार किमी से अधिक की दूरी तय की. अभय ने कहा कि हमने 90 हलकों के 2 हजार से उपर गांव, कस्बे और शहर कवर किए थे.
अभय ने कहा कि पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि चौधरी देवीलाल के बनाए हुए हरियाणा को भाजपा-जजपा की सरकार ने गर्त में पहुंचा दिया है. हर वर्ग के लोग भाजपा-जजपा सरकार से बेहद दुखी थे. गावों में पीने का स्वच्छ पानी नहीं था, किसानों के लिए खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं था, जो सरकारी स्कूल और अस्पताल चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और ताऊ देवीलाल ने मुख्यमंत्री रहते बनवाए थे. उनमें से अधिकतर को बंद कर दिया गया है.