हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Abhay Chautala Parivartan Pad Yatra: अभय चौटाला ने हिसार से की परिवर्तन पद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, बोले- 2024 में बनेगी इनेलो की सरकार - परिवर्तन पद यात्रा दूसरा चरण

Abhay Chautala Parivartan Pad Yatra: अभय चौटाला ने रविवार को परिवर्तन पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. उन्होंने 24 फरवरी को इस यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा.

abhay chautala parivartan pad yatra
abhay chautala parivartan pad yatra

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 7:09 PM IST

हिसार: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने रविवार को परिवर्तन पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. उन्होंने 24 फरवरी को इस यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की थी. रविवार को हलका उकलाना के नंगथला गांव से उन्होंने परिवर्तन पद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. इस यात्रा के तहत उन्होंने लांधड़ी, चमारखेड़ा, दौलतपुर, उकलाना मंडी, बिठमड़ा, लितानी और ब्याणा खेड़ा गांवों का दौरा किया.

इस दौरान युवाओं और महिलाओं ने फूल मालाओं से अभय चौटाला का भव्य स्वागत किया. अभय चौटाला ने कहा कि हमारे विरोधी कहते थे कि ये पदयात्रा चार दिन भी नहीं चल पाएगी और ये 40 किमी भी नहीं चल पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने 6 महीने 11 दिन की पदयात्रा की और 4 हजार किमी से अधिक की दूरी तय की. अभय ने कहा कि हमने 90 हलकों के 2 हजार से उपर गांव, कस्बे और शहर कवर किए थे.

अभय ने कहा कि पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि चौधरी देवीलाल के बनाए हुए हरियाणा को भाजपा-जजपा की सरकार ने गर्त में पहुंचा दिया है. हर वर्ग के लोग भाजपा-जजपा सरकार से बेहद दुखी थे. गावों में पीने का स्वच्छ पानी नहीं था, किसानों के लिए खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं था, जो सरकारी स्कूल और अस्पताल चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और ताऊ देवीलाल ने मुख्यमंत्री रहते बनवाए थे. उनमें से अधिकतर को बंद कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि कहीं अस्पतालों के ताले लगे थे, तो कहीं डॉक्टर नहीं थे, दवाइयां नहीं थी, बच्चों के लिए खेल के मैदान नहीं थे, सड़कें बुरी तरह से टूटी पड़ी थी. किसानों की खराब हुई फसलों की गिरदावरी नहीं की गई थी और मुआवजे नहीं दिए गए थे. नरमे और कपास की खेती करने वाले किसानों की फसलों को गुलाबी सुंडी ने बर्बाद कर दिया. आज हर वर्ग के लोग इस जनविरोधी भाजपा-जजपा सरकार को बदलना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Rohtak News: अरविंद शर्मा ने 5 राज्यों के चुनाव में किया जीत का दावा, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना

उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को कैथल में हुई रैली में प्रदेश के लाखों लोगों ने हाजिरी लगाई थी. वहीं रास्तों में लगे लंबे जाम के कारण लाखों लोग रैली स्थल पर पहुंच नहीं पाए. रैली में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि अबकी बार 2024 में इंडियन नेशनल लोकदल सत्ता में आएगी. पदयात्रा के दौरान अभय चौटाला ने लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में जाना. परिवर्तन पदयात्रा के दौरान भी अभय सिंह चौटाला ने लोगों से उनकी समस्याओं को जाना था और अधिकतर समस्याओं का तुरंत समाधान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details