हिसार: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राठी ने नगर परिषद चेयरमैन पर उनके बेटे के साथ मिलकर कई करोड़ों के घोटाला करने का आरोप लगाया है. राठी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से हिसार जिला परिषद में करोड़ों रुपये का घपला हुआ है. मनोज राठी ने आरोप लगाया कि जिला परिषद के चेयरमैन ब्रह्मदेव सहावा व उनके बेटे ने मिलकर कई करोड़ों का घोटाला किया है.
'आप' ने लगाए चेयरमैन पर करोड़ों के घोटाले के आरोप
उन्होंने सरपंचों से 20 फीसदी कमीशन लेकर ग्रांट देने का काम किया है जिन सरपंचों ने पैसे नहीं दिए उनको ग्रांट भी नहीं दी. उन्होंने बताया कि चेयरमैन ने अपने दो से तीन चहेते ठेकेदारों से काम करवाकर जिला परिषद ने करोड़ों रुपये का घोटाला करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध पिछले 5 साल से कर रहे हैं. हमें शुरू से नगर परिषद में भ्रष्टाचार के संकेत मिल रहे थे जिसके चलते हमने कई बार जिला परिषद दफ्तर के सामने धरना भी दिया था.
आरटीआई से हुआ खुलासा
चेयरपर्सन की शिकायत डीसी को भी की थी लेकिन बीजेपी सरकार में होने व पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के रिश्तेदार होने के कारण प्रशासन ने कभी हमारी बात नहीं सुनी. मनोज राठी ने आरोप लगाया कि जब भी हम काम लेकर गए तो हमारे कामों की लिस्ट हमारे सामने ही डस्टबिन में फेंकने का काम किया. कई बार आरटीआई लगने के बाद भी हमें थोड़ी बहुत आरटीआई के जवाब मिले.