हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव में आप की धमाकेदार एंट्री, सात और 8 सितंबर को हिसार में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में मिशन 2024 (Mission 2024 of Aam Aadmi Party in Haryana) को लेकर अभी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी आदमपुर उपचुनाव के जरिए हरियाणा की राजनीति एंट्री करेगी. इसके लिए अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी सात और आठ सितंबर को हिसार पहुंच रही (Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann in Hisar) है. प्रदेश में यह पहला उपचुनाव होगा जिसके लिए आप चुनावी रण में उतरेगी.

Aam Admi Party Entry in Adampur by Election
आदमपुर उपचुनाव में आप की धमाकेदार एंट्री

By

Published : Sep 2, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:02 AM IST

हिसार: आम आदमी पार्टी आदमपुर उप चुनाव के जरिये हरियाणा की राजनीति में इंट्री (Aam Admi Party Entry in Adampur by Election) करेगी. इसके लिए पार्टी ने अभी से ही शक्ति प्रदर्शन के साथ चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान 7 और 8 सितंबर को हिसार में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस बात की जानकारी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के इस अभियान में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के हजारों छात्र शामिल होंगे. 8 सितंबर को केजरीवाल आदमपुर तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल आदमपुर में रैली को संबोधित (Arvind Kejriwal Adampur Rally) करेंगे.

आम आदमी पार्टी चार सितंबर से हिसार जिले में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी. हालांकि इससे पहले से ही राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता लगातार हिसार जिले में सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की जनसभा, यूथ कार्यक्रम को संबोधित करने के अलावा कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं के घर चाय कार्यक्रम में भी शामिल (Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann in Hisar) होंगे. आदमपुर के अलावा हिसार शहर के कार्यक्रम भी रहेंगे.


आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल के समर्थन में भारी भीड़ जुटेगी. हालांकि भीड़ को चुनाव के दौरान वोट में तब्दील कर पाना आसान नही होगा. सभी पार्टियों की निगाहें इस दौरे पर रहेगी. आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद खासकर बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के लिए यह चुनाव चुनौती रहेगा. इस बार वह अपने बेटे भव्य बिश्नोई को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर चुके है.

अब तक भजन लाल परिवार का रहा है आदमपुर सीट पर कब्जा- बता दें कि आदमपुर विधानसभा से अब तक पूर्व सीएम भजन लाल का परिवार ही चुनाव जीतता आ रहा है. आदमपुर विधानसभा से वर्ष 1968 में भजनलाल, 1972 में भजनलाल, 1977 में भजनलाल, 1982 में भजनलाल, 1987 में भजनलाल की पत्नी जसमा देवी, 1990 में भजनलाल, 1996 में भजनलाल, 2005 में भजनलाल, 2009 में रेणुका बिश्नोई, 2014 और 2019 में कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीते हैं.

पैतृक गांव भी जा सकते हैं केजरीवाल- गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिसार के ही रहने वाले हैं. उनका पैतृक गांव सिवानी है. उनकी शुरुआती पढ़ाई हिसार के कैंपस स्कूल और होली चाइल्ड मिशनरी स्कूल में हुई है. हिसार के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान केजरीवाल अपने पैतृक गांव सिवानी भी जा सकते हैं.

Last Updated : Sep 2, 2022, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details