हिसार:शहर में चौक-चौराहों पर सीसीटीवी की मौत हो चुकी है. यानी शहर के सभी चौक के कैमरे खराब हैं. जिसके चलते रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में खराब हालत में पड़े कैमरों को प्रशाशन से ठीक करवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर कार्यकर्ता शहर के कैंप चौक पर इकठ्ठा हुए और खराब हुए सभी सीसीटीवी को मृत मानकर उनकी शोकसभा आयोजित की.
आप के आरटीआई विंग के नेता ललित भाटिया ने कहा कि शहर में होने वाली दुर्घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों की जांच के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. वे सभी मृत अवस्था में है. इसके चलते शहर में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं.