हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: आम आदमी पार्टी ने की शहर में लगाए गए सीसीटीवी को ठीक करने की मांग - आप शोक सभा हिसार

आम आदमी पार्टी ने हिसार में खराब अवस्था में पड़े सीसीटीवी को मृत मानकर उनकी शोकसभा आयोजित की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर पांच दिन के अंदर सीसीटीवी ठीक नहीं किए गए, तो इनकी तेरहवीं भी की जाएगी.

aam aadmi party organized condolence meeting on cctv in hisar
आम आदमी पार्टी ने की शहर में लगाए गए सीसीटीवी को ठीक करने की मांग

By

Published : Jun 28, 2020, 3:39 PM IST

हिसार:शहर में चौक-चौराहों पर सीसीटीवी की मौत हो चुकी है. यानी शहर के सभी चौक के कैमरे खराब हैं. जिसके चलते रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में खराब हालत में पड़े कैमरों को प्रशाशन से ठीक करवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर कार्यकर्ता शहर के कैंप चौक पर इकठ्ठा हुए और खराब हुए सभी सीसीटीवी को मृत मानकर उनकी शोकसभा आयोजित की.

आप के आरटीआई विंग के नेता ललित भाटिया ने कहा कि शहर में होने वाली दुर्घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों की जांच के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. वे सभी मृत अवस्था में है. इसके चलते शहर में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने की शहर में लगाए गए सीसीटीवी को ठीक करने की मांग

ये भी पढ़ें: भिवानी: बर्खास्त PTI टीचरों ने सांसद के सामने की सरकार विरोधी नारेबाजी

पार्टी नेताओं ने कहा कि जब भी शहर में कोई वारदात होती है. तो पुलिस प्रशासन दुकानदारों और आम जनता द्वारा लगाए गए निजी कैमरों की रिकॉर्डिंग मांगती है. जिससे आम जनता की सुरक्षा और निजता भंग होती है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पांच दिन के अंदर शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं किए गए, तो शहर के इन सभी सीसीटीवी कैमरों की तेहरवीं भी आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details