हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: समय पर नहीं मिला इलाज तो CMO दफ्तर के बाहर ही हो गई गर्भवती महिला की डिलिवरी

नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा एक गर्भवती महिला को नहीं संभाला गया. जिसके चलते महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया. घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया. हल्ला होने पर ओपीडी में बैठीं महिला चिकित्सक मौके पर पहुंची और महिला व बच्चे को संभाला गया.

A pregnant woman gives birth to a child outside the civil hospital
गर्भवती महिला ने नागरिक अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Mar 7, 2021, 7:38 PM IST

हिसार: नागरिक अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया. बता दें कि अस्पताल में लेबर वार्ड में बैठे सह कर्मचारी ने गर्भवती महिला का इलाज करने की बजाय उसे बाहर बैठकर इंतजार करने को कहा. जब काफी देर गर्भवती महिला को नहीं सम्भाला गया तो महिला ने कराहते हुए सीएमओ कार्यालय के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

घटना के बाद हल्ला होने पर ओपीडी में बैठीं महिला चिकित्सक मौके पर पहुंची. चिकित्सकों द्वारा महिला व बच्चे को संभाला गया और उन्हें जच्चा-बच्चा वार्ड में दाखिल किया गया. फिलहाल महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें-झज्जर: डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

महिला के पति अनिल ने बताया कि वह अपनी पत्नी गुड्डी को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस के जरिये नागरिक अस्पताल लेकर आया था. जब वह ओपीडी में अपनी पत्नी को लेकर गया तो वहां मौजूद स्टाफ ने उसे पहले ओपीडी की पर्ची कटवाने को कहा.

ओपीडी पर्ची कटवाने के बाद भी स्टाफ सदस्यों ने कुछ देर बाहर इंतजार करने को कहा. अनिल ने बताया कि इसी बीच उसकी पत्नी की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और बाहर ही उसकी डिलिवरी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details