हिसार: जिले की एसटीएफ यूनिट ने अर्बन एस्टेट एरिया से एक युवक को पांच लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. इन नकली नोटों (fake currency in Hisar) का प्रयोग नशा तस्करी के लिए किया जाना था. एसटीएफ ने आरोपी युवक के खिलाफ अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजस्थान के हनुमानगढ निवासी मुकेश पांच लाख रुपये के नकली नोट लेकर आ रहा है. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. एसटीएफ टीम ने सूचना के आधार पर शहर में कई जगह नाकेबंदी की. अर्बन एस्टेट एरिया में शक के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर से पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए.