हिसार:जिले में नारनौंद के बास क्षेत्र के गांव गढ़ी में 5 दिन में 9 लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि बास गांव में पांच दिन में पांच और मदनहेड़ी में चार लोगों की मौत हो चुकी है. पांच दिन में इतनी मौत होने से गांव में भय का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: पानीपत में एक ही दिन में हुई 4 लोगों की मौत
बता दें कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए जाती है तो ग्रामीणों की तरफ से कोई रुचि नहीं ली जा रही है. ग्रामीणों के सहयोग के बिना स्वास्थ्य विभाग भी लाचार नजर आ रहा है. गांव में एक ही दिन में तीन लोगों की चिताएं जल चुकी हैं. वहीं बास और मदनहेड़ी गांव में भी हो रही लगातार मौत से गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं.
70 से 80 लोग बुखार से पीड़ित
गांव में कोई कोरोना तो कोई वायरल को मौत की वजह बता रहा है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. क्योंकि मौत होने पर बिना कोरोना जांच के ही अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में भी गढ़ी गांव में 70-80 लोग लोग ऐसे हैं जो बुखार से पीड़ित हैं. इनमें से काफी घर पर ही इलाज ले रहे हैं. यह ना तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे रहे हैं और ना ही कोरोना सैंपल के लिए आगे आ रहे हैं.