हिसार:जिले में कोरोना दिन पर दिन जानलेवा होते जा रहा है. एक तरफ हिसार में जहां हर दिन कोरोना के सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हिसार में मंगलवार से बुधवार के बीच कोरोना के नौ मरीजों की मौत हो गई. ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में 24 घंटों के अंदर नौ मरीजों की मौत हुई हो. वहीं पिछले 24 घंटों में हिसार में कोरोना के 268 नए मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन 9 मरीजों में से 7 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन सभी को वेंटिलेटर पर रखा गया था. इनको मिलाकर जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 190 पहुंच गया है.