हिसार: किसानों की सुनवाई न होने पर हिसार जिला के कापड़ो और अन्य गांवों के 8 युवाओं ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. जिसको लेकर हिसार की डीसी डॉ प्रियंका सोनी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम युवा किसानों ने ज्ञापन भेजा है.
ये भी पढ़ें:वीरवार को मिले कोरोना के 633 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3,957
ज्ञापन देने के बाद युवाओं ने कहा कि कुछ राजनेता किसानों पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं, किसानों के साथ भेदभाव वाला रवैया अपनाया जा रहा है. उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा हैं. इसके साथ ही 250 के करीब जान गंवा चुके किसानों की कोई सूध तक नहीं ली जा रही. इन हालातों को देखते हुए उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की फरियाद लगाई है.
किसानों की हालत देखकर हिसार के 8 युवाओं ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु ये भी पढ़ें:कैथल में बंद होंगे 21 प्राइमरी और 4 मिडिल स्कूल, संकट में 262 विद्यार्थियों का भविष्य
साथ ही इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले युवाओं का कहना है कि प्रशासन को 12 दिन का समय दिया गया है अगर 12 दिन के अंदर राष्ट्रपति महोदय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो हम इसे उनकी अनुमति समझकर मृत्यु को प्राप्त हो जाएंगे और साथ ही इन 12 दिनों तक धरना भी जारी रहेगा.