हिसार: जिले से तीन साल की बच्ची सहित कुल आठ लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसमें पति-पत्नि व मां-बेटी शामिल हैं। ये सब संक्रमित नये इलाकों से मिले हैं. संक्रमित मरीजों में बालसमंद इलाके से तीन, शांति नगर व शास्त्री नगर से एक-एक, मुल्तानी चौक से 1 और संत नगर इलाके से दो लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आये हैं.
दूसरों राज्यों की है ट्रैवल हिस्ट्री
इन नए आठ संक्रमितों को मिलाकर शहर के कुल मामले 69 की संख्या पर पहुंच गई है. सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मामलों में संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों की है. ये सभी सैम्पल रिपोर्ट्स सिरसा रोड स्थित एनआरसीई की लैब से आए हैं.
मुंबई से भी पहुंचे थे कुछ लोग
बताया जा रहा है कि ये सभी पॉजिटिव मरीज मुम्बई से राजस्थान होते हुए हिसार पहुंचने वाले 56 लोगों के जत्थे में शामिल थे. ये लोग मुम्बई में चप्पल-जूते बनाने के काम करते थे. इन सभी को स्वास्थ्य विभाग ने एक धर्मशाला में क्वॉरंटाइन किया हुआ था.
दिल्ली ट्रैवल हिस्ट्री वाले भी कोरोना पॉजिटिव
संत नगर में रहने वाले 42 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी 38 वर्षीय पत्नी के नाम भी संक्रमित व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी दिल्ली की है. इसके अलावा मुल्तानी चौक इलाके में एक 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब इन नये इलाकों में कोरोना के पैर पसारने से हिसार की जनता की चिंता लगातार बढ़ रही है. धीरे धीरे बहुत से नये इलाके कोरोना संक्रमित मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन में शामिल होते जा रहे हैं.
इसके अलावा मुल्तानी चौक इलाके में एक 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब इन नये इलाकों में कोरोना के पैर पसारने से हिसार की जनता की चिंता लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि धीरे-धीरे बहुत से नये इलाके कोरोना संक्रमित मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन में शामिल होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 के चलते महंगा हुआ इलाज, डेंटल क्लीनिक संचालकों ने 20 प्रतिशत तक बढ़ाए दाम