हिसार: जूनियर कोच से छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह की मश्किलें बढञती ही जा रही है. दरअसल हिसार में शुक्रवार को 8 खापों के जनप्रतिनिधियों ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग की. खापों ने सरकार को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर खेल मंत्री का त्यागपत्र या बर्खास्त किया जाए नहीं तो एक बड़ा जनआंदोलन खापों के द्वारा किया जाएगा. खापों ने पुलिस को जांच करने में असक्षम बताया. मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग की है.
'खापें खड़ी हुईं तो पैदा हो जाएगी सरकार के लिए मुश्किलें': काजला खाप के आह्वान पर हिसार की जाट धर्मशाला में संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग बुलाई गई, जिसमें 8 खापों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. खापों ने छेड़छाड़ मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की है. खापों ने कहा कि सरकार हमें आंदोलन करने पर मजबूर न करें अगर खापे खड़ी हो गई तो सरकार के लिए मुश्किल ज्यादा खड़ी हो जाएगी
काजला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमल काजल ने बताया कि अब तक मुख्यमंत्री को खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त कर देना चाहिए था, लेकिन वह उनका पक्ष ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसकी जांच कराने के लिए एसआईटी गठित की है जो किसी भी तरीके से सही नहीं है. मुख्यमंत्री को मामले की जांच हाईकोर्ट के सेटिंग जैसे कराने पर आपत्ति क्यों है?