हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी में अब तक 191 में से 71 हेल्थ केयर वर्कर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - hansi corona vaccination

हांसी के नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अब बंद हो गया है. दो दिन में 191 में से 71 हेल्थ वर्कर्स ने ही वैक्सीन लगावाई और अन्य हेल्थ वर्कर्स इससे वंचित रह गए.

hansi corona vaccination
hansi corona vaccination

By

Published : Jan 23, 2021, 8:59 PM IST

हिसार:2 दिन तक हांसी के नागरिक अस्पताल में चला कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अब बंद हो गया है. दो दिन में 191 में से 71 हेल्थ वर्कर्स ने ही वैक्सीन लगावाई और

अन्य हेल्थ वर्कर्स इससे वंचित रह गए. कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अभी भी डर बना हुआ है.

  • पहले दिन इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

पहले दिन 91 लोगों का शेड्यूल बनाया गया था. जिसमें 63 लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए आए. उनमें से भी 13 को स्वास्थ्य कारणों के चलते वैक्सीन नहीं लग पाई और पांच ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया. ऐसे में सिर्फ 45 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगा.

  • दूसरे दिन इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

दूसरे दिन 100 लोगों का शेड्यूल तैयार किया गया था. जिसमें आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल थे. इनमें से केवल 26 को ही कोरोना वैक्सीन के टीके लगे. 15 को स्वास्थ्य कारणों से टीका नहीं लगाया जा सका और 11 ने टीका लगवाने से मना कर दिया. 48 लोग टीका लगवाने आए ही नहीं.

वैक्सीन को लेकर खौफ!

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में अभी कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी भी हेल्थ वर्कर्स में कोरोना वैक्सीन के टीके के को लेकर खौफ है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें-शुक्रवार को कैथल जिले में 344 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details