हिसार:बालसमंद रोड पर मलिक चौक के नजदीक करीब 60 साल पुरानी दाे मंजिला इमारत धड़ाम से गिर गई. मंजिल गिरते ही तेज धमाका सुन मुख्य रोड से गुजर रहे लोग बुरी तरह से डर गए.
गनीमत रही कि हादसा सुबह के समय हुआ. जिसकी वजह से सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी. मंजिल गिरने की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची. इमारत गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हो गई. इमारत में नीचे के हिस्से में दुकानें बनी हुई थी मगर उसमें से बस एक ही दुकान खुली थी.
हिसार में धड़ाम से गिरी 60 साल पुरानी दो मंजिला इमारत, देखें वीडियो वहीं इमारत की पहली मंजिल पर एक परिवार रहता था. दुकान और घर में हादसे के वक्त कोई नहीं था. हालांकि इसके कुछ सेकेंड पहले ही वहां एक युवक खड़ा नजर आ रहा है तो वहीं व्हीकल भी गुजरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये एक बड़ा हादसा हो सकता था. इसी तरह की बहुत सी इमारते हिसार में है जो कभी भी गिर सकती हैं.
ये भी पढ़िए:बिन परमिट सवारी भरने के जुर्म में पिकअप गाड़ियों के कटे चालान
बता दें कि इस इमारत को जर्जर भी घोषित किया जा चुका था. बीते दो दिनों में तेज बारिश होने के चलते इमारत ज्यादा कमजोर हो गई और ऐसे में एक दम से गिर गई. इस इमारत के मालिक अर्बन एस्टेट में रहते हैं और इमारत की पहली मंजिल पर उनके रिश्ते की बुआ रहती थी. गनीमत रही कि रोड, दुकान और परिवार में कोई चोटिल नहीं हुआ नहीं तो मलबे के नीचे दबने से बड़ा नुकसान हो सकता था.
बता दें कि हिसार में शहर में कई ऐसी इमारते हैं जो तेज बारिश में कभी स्वाहा हो सकती हैं. मगर इस तरह की इमारतों को गिराने के काम को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. कुछ इमारतें पुरातत्व विभाग के भी अंतर्गत आती हैं तो कुछ पर लोगों का ही स्वामित्व है.