हिसार: एचएयू में 566 परीक्षार्थियों ने स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा दी है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को विभिन्न स्नातकोत्तर प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित किया. प्रवेश परीक्षा में 566 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 457 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को चार चरणों में आयोजित किया जाना है, जिसका दूसरा चरण 9 सितंबर को आयोजित किया गया. ये जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज ने बताया कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सैनिटाइज कराया गया था और सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा गया. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद पानी की बोतल व फेस मास्क मुहैया करवाए गए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को पानी के लिए अपने स्थान से उठना न पड़े और कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा सके.