हिसार:हांसी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सीआईए हांसी ने एक आरोपी को गांजा पत्ती रखवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसकी पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई थी.
आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया था. इस दौरान पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर 393 किलोग्राम 300 ग्राम गांजा पत्ति बरामद की गई है. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं. जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.