हिसार:आदमपुर ब्लॉक के सीसवाल गांव में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब आधी रात को 2 अज्ञात बदमाशों ने दो घरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की. घरों पर अंधाधुंध फायरिंग करते बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
दरअसल, मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है. बुधवार देर रात दो बदमाश बाइक पर आए और गली में खड़े होकर धड़ाधड़ घरों पर गोलियों की बारिश करने लगे. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी गोलीबारी की तस्वीरें कैद हुई है. आदमपुर पुलिस ने पीड़ित मुकेश गिरी और राकेश की शिकायत पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है.
पीड़ित ने गांव के ही अनूप पर हत्या की कोशिश करने का शक जताया है. पुलिस को दी शिकायत में मुकेश ने बताया कि रात को वो, उसका भाई और मां आंगन में सो रहे थे. तभी अचानक गली में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. गोलियों की आवाज सुनकर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद बदमाश वहां से चले गए.
ये भी पढ़िए:VIDEO: कैमरे में कैद हुई अविश्वसनीय तस्वीरें, देखते ही देखते जमीन ऊपर उठी और फट गई