हिसार: गांव भैरी अकबरपुर के खेतों में बनी ढाणियों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीसरी बहन की उपचार के दौरान मौत हो गई. दर्दनाक बात ये है कि इस हादसे में एक ही परिवार की तीन बेटियां जिंदा जल गई, साथ ही मां की भी मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई थी.
हिसार शॉर्ट सर्किट हादसा: एक चिता पर जली मां और तीन बेटियां, बिलख उठा पूरा गांव
गांव भैरी अकबरपुर के खेतों में बनी ढाणियों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीसरी बहन की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार की तीन बेटियां जिंदा जल गई, साथ ही मां की भी मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई थी.
आपको बता दें कि खेतों में बनी ढाणियों में आठ सदस्यों का एक परिवार सो रहा था. शुक्रवार रात दो बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. परिवार की चीखें सुन कर पड़ोसी पहुंचे. आपातकालीन सेवाओं के लिए संपर्क भी किया गया, लेकिन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रास्ते में फंस गईं. इस हादसे में एक सुमन नाम की महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक देर रात 9:00 बजे सभी का अंतिम दाह किया गया.
सुबह इस हादसे की जानकारी मिलते ही फतेहाबाद के एसपी दीपक सहारण, एसडीएम बरवाला, तहसीलदार उकलाना समेत अनेक अधिकारी एवं स्थानीय नेताओं समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. सभी ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि, अस्पताल में उपचारधिन घायलों के इलाज का पूरा खर्चा एवं मकान और नौकरी दिए जाने की मांग की है. एडीसी मान ने कहा कि रेड क्रॉस की तरफ से घायल हुए लोगों के इलाज का खर्चा दिया जाएगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित परिवार के मकान को बना दिया जाएगा.