हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दर्दनाक: आग से एक ही परिवार के 3 सदस्य जिंदा जले , पूर्व विधायक ने की 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग - घर में आग

घर में आग लगने के कारण परिवार के तीन सदस्यों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप मे घायल हो गए.

आग से 3 लोग जिंदा जले

By

Published : Feb 9, 2019, 8:09 PM IST

हिसार: उकलाना गांव में एक परिवार के लिए बीती रात कयामत की रात सबित हुई. यहां एक घर में आग लगने के कारण परिवार के तीन सदस्यों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप मे घायल हो गए. घायलों का उपचार निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है.

पूर्व विधायक ने की मुआवजे की मांग
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल घटना पर कड़ा दुख जाहिर किया है. उन्होंने सरकार से मृतक लोगों के लिए 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलावाल के अलावा वर्तमान विधायक अनुप धानक, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हिसार के एसडीएम घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे.

आग से 3 लोग जिंदा जले

ऐसे हुई घटना
बता दें कि परिवार के सभी 8 लोग घर में सो रहे थे. देर रात जोरदार धमाके के बाद आग लग गई. घर की सभी तारों से धुआं और आग निकले लगी. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और राहत का कार्य आरंभ किया. सुरेश और उसके भाई के परिवार के 8 लोग सोए हुए थे. आग लगने के कारण सुरेश की पत्नी सुमन बेटी निशा और रजनी की मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी तथ्यों पर छानबीन कर शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details