हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के 210 छात्रों ने दी ऑनलाइन परीक्षा

हिसार स्थिति गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को को एमकॉम, एमबीए और एमएससी इकोनोमिक्स की ऑनलाइन परीक्षा हुई. गुगल प्लेटफार्म का सहारा लेकर इन परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

concept image
concept image

By

Published : Sep 4, 2020, 8:04 PM IST

हिसार:गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में शुक्रवार को एमकॉम, एमबीए और एमएससी इकोनोमिक्स (4 सेमेस्टर) की ऑनलाइन परीक्षा शुरु हुई. कोरोना महामारी के चलते ये ऑनलाइन परीक्षा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार की गई.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन आयोजित करने के लिए गुगल प्लेटफोर्म पर एक प्रोग्राम बनाया गया. गुगल डाक्स पर तैयार इस स्वचालित प्रोग्राम में सभी विद्यार्थियों को उनके ई-मेल एड्रेस पर प्रश्नपत्र का लिंक भेजा गया. सभी विद्यार्थियों को वेब कैम के सामने बैठकर परीक्षा देने के लिए निर्देशित किया गया. परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहा.

ये भी पढ़ें-PUBG बैन होने पर भिवानी में अभिभावकों ने जताई खुशी, बच्चे मायूस

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों में सदैव संवेदनशीलतापूवर्क विचार करके ही ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प दिया गया है. हमें खुशी है कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए, एमकॉम व एमएससी इकोनोमिक्स (4 सेमेस्टर) के सभी 210 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन विकल्प चुना है और परीक्षा में उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत रही है.

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल और अधिष्ठात्री प्रो. शबनम सक्सेना ने बताया कि विभाग में सभी कॉर्डिनेटर्स की एक टीम का गठन किया गया, जिन्होंने खुद ही पूरा प्रोग्राम तैयार किया और अन्य शिक्षकों को भी इसके बारे में प्रशिक्षण देकर सबको प्रशिक्षित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details