हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब हांसी भी होगा ब्यूटीफुल! सड़कों पर उतरे महीनों से धूल फांक रहे 20 टिपर वाहन - हांसी कचरा उठाने वाली गाड़ियां शुरू

विधायक विनोद भयाना ने टिपर सेवा शुरु करने के बाद दावा किया कि अब हांसी शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि हांसी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उन्होंने योजना पर काम करना शुरु कर दिया है.

garbage collector in hansi
सड़कों पर उतरे महीनों से धूल फांक रहे 20 टिपर वाहन

By

Published : Jan 5, 2020, 10:18 PM IST

हिसारःहांसी शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 20 टिपर वाहनों को विधायक विनोद भयाना व चेयरपर्सन निर्मला सैनी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उमरा गेट से शहर के तमाम वार्डों में कचरा कलेक्शन के लिए टिपर वाहनों की सेवा शुरु की गई है. इस मौके पर नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि विनोद सैनी सहित काफी संख्या में पार्षद भी मौजूद थे.

स्वच्छ और सुंदर होगा हांसी शहर- विधायक
विधायक विनोद भयाना ने टिपर सेवा शुरु करने के बाद दावा किया कि अब हांसी शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि हांसी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उन्होंने योजना पर काम करना शुरु कर दिया है. टिपर सेवा इस दिशा में पहला कदम है. विधायक ने कहा कि इस तरह के कदम से शहर में जगह-जगह बने गंदगी के ढेर भी नहीं रहेंगे और ना ही लोगों को परेशान होना पड़ेगा.

हांसी की सड़कों पर उतरे महीनों से धूल फांक रहे 20 टिपर वाहन

महीनों से धूल फांक रहे थे टिपर
गौरतलब है कि नगर परिषद ने शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए एनजीटी के निर्देशों पर दो महीने पूर्व करीब एक करोड़ की लागत से 20 टिपर वाहन खरीदे थे. करोड़ों रुपये की लागत से खरीदे गए वाहनों के लिए ड्राइवरों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी व ट्रास्पोर्ट विभाग से भी एनओसी नहीं मिली थी. जिसके कारण कई महीनों से ये टिपर वाहन सेक्टर छह के सामुदायिक सेंटर में खड़े धूल फांक रहे थे.

ये भी पढ़ेंः हिसार में पहली बिजली पंचायत, बिजली मंत्री ने कहा- नहीं लगेंगे प्रीपेड मीटर

सभी औपचारिकताएं हुई पूरी
विधायक विनोद भयाना के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने टिपर वाहनों की सेवा शुरु करने प्रयास शुरु कर दिए थे. जिसके बाद परिषद भी हरकत में आया व ड्राइवरों को अनुबंध आधार पर नियुक्त करने के लिए डीसी से अनुमति मांगी थी. जिला उपायुक्त कार्यालय से अनुमति आती ही नगर परिषद ने 20 ड्राइवरों की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया था. नगर परिषद ने टिपर वाहनों को कचरा कलेक्शन के लिए सड़कों पर दौड़ाने के लिए जरुरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details