हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक - hisar wheat farms fire

नारनौंद के कागसर गांव में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. विस्तार से पढ़ें खबर...

हिसार: 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
हिसार: 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

By

Published : Apr 19, 2020, 4:33 PM IST

हिसार: नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर में करीब 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया, नहीं तो और भी ज्यादा गेहूं के खेत जल सकते थे.

हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी नारनौंद और हांसी से मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन गाड़ियों के आने से पहले ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों के साथ आग पर काबू पा लिया, लेकिन फिर भी करीब 20 एकड़ में खड़ी फसल नष्ट हो गई.

20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है. पीड़ित किसानों ने कहा कि सरकार गेहूं को देर से खरीद रही है, कटाई अभी तक हुई नहीं है इसलिए खड़ी फसल में किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है और उनकी तो सारी खड़ी हुई गेहूं की फसल जल गई.

पिछली धान की फसल भी सही तरीके से नहीं हुई थी और ये फसल भी जल गई है, इसलिए सरकार से मांग है कि सरकार उचित मुआवजा दे ताकि उनका गुजारा हो सके. उन्होंने बताया कि उनके घर में पालतू पशु भी हैं. उनका चारा भी खत्म हो गया है और घर पर भी खाने के लिए दाने नहीं बचे हैं, क्योंकि जो फसल थी वो जलकर नष्ट हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details