हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में 4 किलोग्राम अफीम के साथ 2 लोग गिरफ्तार - हिसार 4 किलो अफीम 2 लोग गिरफ्तार

हिसार में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 4 किलोग्राम अफीम भी बरामद की गई है.पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2 people arrested with 4 kg of opium in Hisar
हिसार 4 किलो अफीम 2 लोग गिरफ्तार लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 6, 2021, 8:18 AM IST

हिसार: जिले में नशा तस्करी का गोरखधंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हिसार में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला नारनौंद से आया है. बता दें कि हिसार में अवैध नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

अवैध नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टू हांसी की टीम ने नारनौंद के राजथल से 2 लोगों को 4 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने किया जोरदार हंगामा

सीआईए ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी मनजीत जुलाना का रहने वाला है. दूसरा आरोपी आशीष रोहतक का रहने वाला है.

सीआईए टू की टीम को सूचना मिली कि राजथल के पास बस स्टैंड पर कागसर कैंची पर 2 व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर खड़े हैं. सीआईए टू ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: मेयर सुमन बाला ने चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर मांगी विकास कार्यों की रिपोर्ट

सीआईए टू ने बताया कि मनजीत पुत्र रमेश के थैले से 2 किलो ग्राम 700 ग्राम अफीम बरामद हुई है. आशीष की तलाशी लेने पर 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है.

सीआईए टू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details