हिसार: जिले में नशा तस्करी का गोरखधंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हिसार में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला नारनौंद से आया है. बता दें कि हिसार में अवैध नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अवैध नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टू हांसी की टीम ने नारनौंद के राजथल से 2 लोगों को 4 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने किया जोरदार हंगामा
सीआईए ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी मनजीत जुलाना का रहने वाला है. दूसरा आरोपी आशीष रोहतक का रहने वाला है.