हिसार: जिले के सरकारी स्कूल में तीन शिक्षकों पर बच्चियों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप लगे हैं. आरोप ये है कि शिक्षकों ने बच्चियों के साथ छेड़छाड करते थे. उनके प्राइवेट पार्ट्स को जानबूझ कर छूने का प्रयास करते थे. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोप एक या दो बच्चियों ने नहीं बल्कि पूरी 24 शिकायतों में लगभग 40 लड़के और लड़कियों ने हस्ताक्षर किए हैं.
बच्चों को धमका कर करते थे शोषण
मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब हिसार चाइल्ड प्रोटेक्शन इकाई की चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी सुनीता यादव स्कूल में बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देने के साथ-साथ छात्राओं से बातचीत करने पहुंची थीं. छात्राओं ने सुनीता यादव को बताया कि स्कूल के पीटीआई, लैब अटेंडेंट और कंप्यूटर शिक्षक तीनों बच्चों को धमकाने के साथ-साथ उनके साथ यौन छेड़छाड़ करते है. इसके साथ-साथ उन पर सुबह स्कूल खुलने के समय से पहले आने और स्कूल की छुट्टी के बाद रुक कर जाने का दबाव डालते हैं. ऐसा ना करने पर कक्षाओं में फेल करने की भी धमकी दी जाती है.