हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल में छात्राओं के साथ शिक्षक करते थे गंदी हरकत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

हिसार चाइल्ड प्रोटेक्शन इकाई की अधिकारी सुनीता यादव को छात्राओं ने बताया कि स्कूल के पीटीआई, लैब अटेंडेंट और कंप्यूटर शिक्षक तीनों बच्चों को धमकाने के साथ-साथ उनके साथ यौन छेड़छाड़ करते है. इसके साथ-साथ उन पर सुबह स्कूल खुलने के समय से पहले आने और स्कूल की छुट्टी के बाद रुक कर जाने का दबाव डालते हैं. ऐसा ना करने पर कक्षाओं में फेल करने की भी धमकी दी जाती है.

14 days judiciary custody to child abuse accused school teacher
स्कूल में छात्राओं के साथ शिक्षक करते थे गंदी हरकत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

By

Published : Dec 17, 2019, 11:51 PM IST

हिसार: जिले के सरकारी स्कूल में तीन शिक्षकों पर बच्चियों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप लगे हैं. आरोप ये है कि शिक्षकों ने बच्चियों के साथ छेड़छाड करते थे. उनके प्राइवेट पार्ट्स को जानबूझ कर छूने का प्रयास करते थे. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोप एक या दो बच्चियों ने नहीं बल्कि पूरी 24 शिकायतों में लगभग 40 लड़के और लड़कियों ने हस्ताक्षर किए हैं.

बच्चों को धमका कर करते थे शोषण
मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब हिसार चाइल्ड प्रोटेक्शन इकाई की चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी सुनीता यादव स्कूल में बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देने के साथ-साथ छात्राओं से बातचीत करने पहुंची थीं. छात्राओं ने सुनीता यादव को बताया कि स्कूल के पीटीआई, लैब अटेंडेंट और कंप्यूटर शिक्षक तीनों बच्चों को धमकाने के साथ-साथ उनके साथ यौन छेड़छाड़ करते है. इसके साथ-साथ उन पर सुबह स्कूल खुलने के समय से पहले आने और स्कूल की छुट्टी के बाद रुक कर जाने का दबाव डालते हैं. ऐसा ना करने पर कक्षाओं में फेल करने की भी धमकी दी जाती है.

स्कूल में छात्राओं के साथ शिक्षक करते थे गंदी हरकत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी नहीं
स्कूल काफी बड़ा है जिसके केवल एक चौथाई हिस्से में ही सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. कम्प्यूटर लैब, मैथ लैब, विज्ञान लैब और आवागमन पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं. शिकायतकर्ताओं के अनुसार यह संवेदनशील इलाके है जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं.

ये भी पढ़िए: जम्मू में शहीद हुए हरियाणा के नवीन कुमार, 2 महीने का बेटा देगा पिता को मुखाग्नि

14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी टीचर
स्कूल में 11 शिक्षक और एक शिक्षिका है शिक्षिका कुछ समय पहले ही स्कूल में आई हैं. बताया जा रहा है कि उस शिक्षिका को भी बच्चों ने इस बारे में बताया था, जिसपर महिला टीचर ने अपने उच्च अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहा उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details