हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: स्कूटी शोरूम में आग लगने से 10 स्कूटी खाक - हिसार के स्कूटी शोरूम में आग लगी

हिसार के हांसी में स्थित ऑटो मार्केट में स्थित एक ई-स्कूटी शोरूम में आग लगने के कारण लाखों की गाड़ियां जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

शोरूम में आग लगने से 10 स्कूटी खाक

By

Published : Sep 17, 2019, 11:46 PM IST

हिसार:हांसी के अंबेडकर चौक पर स्थित वीर ऑटोमोबाइल स्कूटी शोरूम में आग लग गई. आग लगने के कारण शोरूम में रखी लाखों की स्कूटी जल कर खाक हो गई. आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के बाद तार में आग लग गई और तार स्कूटी पर जाकर गिर गई. जिसके बाद आग भड़क गई और शोरूम के अंदर खड़ी ई-स्कूटियों को भी अपने चपेट में ले लिया.

शोरूम में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई. शोरूम के स्टाफ ने आग लगने के बाद भागकर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. शोरूम के अंदर आग के समय 40 स्कूटी खड़ी थी. जिसमें से करीब 10 स्कूटी जलकर राख हो गई. इसके अलावा स्कूटी रिपेयरिंग का सामान और बैट्री भी जलकर राख हो गए.

स्कूटी शोरूम में आग लगने से 10 स्कूटी जली

इसे भी पढ़ें:यमुनानगर: फैक्ट्री में आग लगने से करीब एक दर्जन मजदूर झूलसे, गैस लीकेज के कारण लगी आग

आग इतनी भयानक थी कि शोरूम के बगल में स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार को भी चपेट में ले लिया. हालांकि मिष्टान भंडार की आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. शोरूम के उपर की मंजिल पर एक फाईनेंस कंपनी का दफ्तर भी स्थित है. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची. जिसके कारण वहां किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.

आग बुझाने वाले फायरमैन ने बताया कि स्कूटी शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिसके कारण शोरूम में रखी लाखों की गाड़ियां खाक हो गई. उन्होंने बताया कि शोरूम में गाड़ियों के रिपेयर का सामान पुरी तरह से जलकर खाक हो गया. फायरमैन ने बताया कि वह दमकल की एक गाड़ी लेकर आया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details