गुरुग्राम: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी के तहत गुरुग्राम में बीजेपी की ओर से युवा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इस शिविर में हरियाणा प्रभारी अनिल जैन और बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने शिरकत की.
हरियाणा बीजेपी का 'युवा कार्ड', 1 लाख वॉलंटियर्स करेंगे पार्टी के लिए प्रचार - पूनम महाजन
गुरुग्राम में बीजेपी की ओर से युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया.
हरियाणा बीजेपी का 'युवा कार्ड', 1 लाख वॉलियंटर्स करेंगे पार्टी के लिए प्रचार
BJP के लिए प्रचार करेंगे 1 लाख वॉलंटियर
पूनम महाजन ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा के 1 लाख वॉलंटियर पूरे प्रदेश में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी 75 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने वाली है. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि युवा मोर्चा एक बूथ 10 यूथ को सत्यापन करने का काम करेंगे. ज्यादा से ज्यादा युवा पन्ना प्रमुख बनें इसके लिए भी युवा मोर्चा मेहनत कर रहा है.