गुरुग्राम: कोरोना महामारी के बीच नए साल यानि 2021 का आगाज हो गया है. गुरुग्राम में कोरोना गाइ़डलाइंस और प्रोटोकॉल के बावजूद नए साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. साइबर सिटी में प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने आतिशबाजी कर और गाजे-बाजे के साथ नए साल का स्वागत किया.
बता दें कि, गुरुग्राम के सेक्टर-29 में पिछले साल की तरह ही नए साल का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया और पहले की तरह लोग शराब के नशे में दिखाई दिए. नजारा ऐसा था कि मानों 2020 के साथ कोरोना महामारी भी चली गई है. नशे में धुत युवक-युवतियां देर रात तक सड़कों पर घूमते रहे. कोरोना गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. ज्यादातर लोगों ने मास्क ही नहीं लगाया था.