गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के थाना शहर क्षेत्र इलाके में दो लोगों झगड़े में बीच-बचाव करने गए अकाउंटेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
गुरुग्राम में युवक की हत्या
दरअसल मामला बीती देर रात ओल्ड रेलवे रोड स्थित ससुराल रेस्टोरेंट का है. जहां कुक और एक अन्य स्टाफ के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए अकाउंटेंट मनोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान 32 वर्षीय मनोज के रूप में हुई.
हाथापाई में गई युवक की जान
बहराल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी. पुलिस की माने तो मामूली बात को लेकर पहले कुक और हेल्पर के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद कुक ने अपने तीन साथियों को बुला लिया और झगड़ा करने लग गया. इसी बीच हेल्प ने मनोज को बुला लिया. जिसके बाद मामूली सी बात को लेकर झगड़ा इतना बिगड़ गया कि दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई. आरोपियों ने पहले मनोज के सिर पर बीयर की बोतल मार दी, और फिर उसके बाद चाकुओं से गोद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- भिवानी: स्पोर्ट्स वियर की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, 45 हजार का लगाया चंपत
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बहराल गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक की किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढे़ं:- बहादुरगढ़: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई वारदातों में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार