गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मजदूर की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर (Laborer Murder in Gurugram) दी गई. वारदात सेक्टर-29 थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस कंट्रोल रूम को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास बने बस स्टॉप पर लहूलुहान शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस समेत एसीपी व डीसीपी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने क्राइम सीन समेत डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया.
दरअसल, मूल रूप से बिहार का रहने वाला मुन्ना इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में रहता था और वहीं मजदूरी करता (Youth murder in Gurugram) था. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी झुग्गी से निकलकर किसी काम से मेट्रो स्टेशन के पास आया था, लेकिन रात में वह नहीं लौटा. सुबह जब मुन्ना का रिश्तेदार उसे ढूंढ़ता हुआ आया तो उसका शव बस स्टॉप के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. रिश्तेदार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.