हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के चलते की थी युवक की हत्या, पहले की पिटाई, फिर तीसरी मंजिल से फेंका, 3 आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम ताजा समाचार

5 जुलाई को गुरुग्राम से खबर सामने आई थी कि युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या की गई थी.

youth murder case in gurugram
youth murder case in gurugram

By

Published : Jul 6, 2023, 5:23 PM IST

गुरुग्राम में युवक की मौत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने अब्दुल नाम के युवक से पहले तो मारपीट की और फिर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे अब्दुल की मौत हो गई. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 5 जुलाई को उनको सूचना मिली थी कि एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: थाना परिसर में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक का नाम अब्दुल था. जिसकी उम्र 26 साल थी. अब्दुल की मौत के बाद उसके मामा ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि अब्दुल का किसी महिला से अवैध संबंध था. अब्दुल के मामा ने महिला और उसके साथियों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था. इस शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया की उनकी पत्नी का अब्दुल के साथ अवैध संबंध था. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अब्दुल को मिलने के लिए बुलाया. जहां आरोपी और उसके साथियों ने अब्दुल के साथ मारपीट की और फिर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, ताकि लोगों को ये लगे की अब्दुल ने आत्महत्या की है.

ये भी पढ़ें- Murder in Gurugram: दो साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, शराब पिलाकर उसके दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की पहचान आलमदीन हुसैन, बिलाल हुसैन और हन्नान के रूप में हुई है. पूछताछ में मुख्य आरोपी आलमदीन ने बताया कि उसकी पत्नी और मृतक के बीच अवैध संबंध थे. जिसके कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल और जूते भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details