गुरुग्राम: सोहना सदर पुलिस थाना एरिया के गांव दमदमा में हिस्ट्रीशीटर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवक को इतनी बेरहमी से पीटा (Youth Beaten to Death in Gurugram) कि उसकी जान चली गई. मृतक अर्जुन को आरोपी ने बहाने से अपने साथ बुलाया था. मृतक के भाई की मानें तो करीब डेढ़ साल पहले कुत्ते को डंडा मारने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस मामले में उनका समझौता भी हो गया था, लेकिन आरोपी इस बात से रंजिश रखे हुए था.
मृतक के भाई के मुताबिक इसी रंजिश में मौका पाकर साजिश के तहत अर्जुन को अपने पास बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. सूचना पाकर मृतक का भाई वहां पर पहुंचा तो चारो आरोपी अर्जुन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद परिजन अर्जुन को गंभीर अवस्था मे सोहना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.