हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस को झटका, कांग्रेस OBC सेल के प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में शामिल - योगी समाज ने किया बीजेपी का समर्थन

कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. रेवाड़ी में कांग्रेस के OBC सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यादव सहित जोगी समाज के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

योगी समाज के लोगों को पटका पहनाते राव इंद्रजीत

By

Published : May 7, 2019, 6:38 PM IST

रेवाड़ी: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए हरियाणा में 12 मई को वोटिंग होनी है. बढ़ती गर्मी के साथ सिसायी पारा भी लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाना भी लगा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के OBC सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष यादव सहित सैकड़ों जोगी समाज के लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

OBC सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष यादव, अखिल भारतीय नाथ समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश जोगी, प्रदेश संगठन सचिव सतपाल जोगी सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों को राव इंद्रजीत ने बीजेपी में शामिल कराया.

योगी समाज ने किया BJP का समर्थन

राव इंद्रजीत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि योगी समाज के समर्थन के साथ बीजेपी प्रदेश में और मजबूत हो गई है. वहीं राहुल के दौरे पर बोलते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि राहुल गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में भी हरियाणा का दौरा किया था, तब बीजेपी के 7 उम्मीदवार जीते थे. जब पहले राहुल के दौरे का कोई असर नहीं हुआ तो अब भी कोई असर नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details