हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवानों के लिए सरकार ने दिया अनोखा तोहफा, आवेदन की अंतिम तारिख आज

खेल निदेशालय की ओर से अखाड़ों के लिए गद्दे दिए जाएंगे. जिसके लिए कुछ शर्ते भी रखी गई हैं.

image

By

Published : Feb 18, 2019, 10:25 AM IST

गुरुग्राम: खेल निदेशालय की ओर से कुश्ती को प्रोत्साहन करने के लिए अखाड़ों की सुविधा दी जाएगी. ये अखाड़े खेल विभाग में रजिस्टर्ड होंगे तभी इन सुविधाओं का फायदा मिल पाएगा. इसके लिए अखाड़ा संचालक 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.


संसाधनों की कमी के कारण युवाओं में खेलों के प्रति उदासीनता बड़ रही है. इसी के मद्देनजर सरकारी और निजी अखाड़ों में बेहतर सुविधाओं का फैसला लिया गया है.


राज्य सरकार ने पहलवानों को फिट रखने के लिए योजना तैयार की है. इसके लिए खेल प्रशिक्षकों और कुश्ती से जुड़े लोगों से विचार विमर्श कर एक कमेटी बनाई गई. जिसमें यह फैसला लिया गया कि आवेदन करने वाले अखाड़ों की जांच की जाएगी. इसमें कुश्ती कोच का होना अनिवार्य है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही अखाड़ों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.


बता दें, खेल निदेशालय की ओर से इस योजना पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक अखाड़े को 6 लाख रुपये के सामान दिए जाएंगे. इसके साथ ही ये सुविधाएं वहीं दी जाएंगी जिस अखाड़े में कुश्ती हॉल और कम से कम 30 पहलवानों के रहने और कसरत करने की व्यवस्था होगी. साथ ही जो पहलवान 3 सालों से खेलों में हिस्सा ले रहे हैं उन अखाड़ों को ये सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details