हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गांव की सड़क हुई बदहाल, रोजाना हो रहे हादसे - sohna news

सोहना में सड़क की हालत बेहद खराब है. प्रधानमत्री सड़क योजना के तहत राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गांव दोहला में बनाए गए सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता है.

worst-condition-of-road-in-sohna
worst-condition-of-road-in-sohna

By

Published : Jan 30, 2021, 11:32 AM IST

गुरुग्राम: भले ही ने विभिन्न सड़क मार्ग बनाकर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को कस्बो व बड़े शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. लेकिन सोहना में सड़क की हालत अच्छी नहीं है. प्रधानमत्री सड़क योजना के तहत राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गांव दोहला में बनाए गए सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता है.

ये सड़क मार्ग बल्लबगढ़, फरीदाबाद,पलवल व गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है, लेकिन काफी समय से ये सड़क मार्ग दोहला गांव के समीप परमिट लाइन पर अवैध रूप से विकसित हुई कालोनी के लोगों की शिकार हो गई है क्योंकि उक्त कालोनी में रहने वाले लोग अपने घरों का पानी इस सड़क मार्ग पर छोड़ रहे हैं.

राष्ट्पति द्वारा गोद लिए गए गांव की सड़क हुई बदहाल, रोजाना हो रहे हादसे

इसकी वजह से ये सड़क पूरी तरह से टूट कर पानी के गड्डों में तब्दील हो चुकी है. जहां पर आए रोज कोई ना कोई दोपहिया वाहन इन गड्डों में गिरकर चोटिल हो रहा है. साथ ही पैदल निकलने वाले लोगों का उक्त मार्ग से निकलना दूबर हो गया है.

इस समस्या को लेकर जब गाव के सरपंच व पंच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नही दिया है. जबकि ग्राम पंचायत की तरफ से एक बार समाधान कराने की कोशिश भी की गई थी लेकिन पंचायत में फंड नही होने की वजह से ये समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- आज सद्भावना दिवस मनाएंगे किसान, दिनभर रखेंगे उपवास

वहीं एक बार पीडब्लूडी बीएंडआर के अधिकारियों ने सड़क मार्ग पर अवैध रूप से पानी छोड़ने वाले कुछ लोगो को नोटिस भी दिए थे लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. इस मामले में गांव के ग्राम पंचायत के सदस्य ने बताया कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय से ये जानकारी मिली है कि जिस समय उक्त सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था. उस समय पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के साथ साथ रिहायशी एरिया में नाले का निर्माण कराया गया था. जिसकी राशि भी विभाग द्वारा पंचायत के खाते में डाल दी गई थी. लेकिन मौके पर पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details