हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, WHO के कंट्री हेड लेंगे जायजा

WHO के कंट्री हेड गुरुग्राम के भांगरोला गांव में होने वाले ड्राई रन का जायजा लेंगे. इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गुरुग्राम में 150 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है.

corona vaccine dry run gurugram
गुरुग्राम: WHO के कंट्री हेड लेंगे ड्राई रन का जायजा

By

Published : Jan 7, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 12:42 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस को मात देने के लिए आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो जाएगा. इसके लिए गुरुग्राम के 6 जगहों को चुना गया. जहां कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. वहीं इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पदाधिकारी गुरुग्राम में होने वाले ड्राई रन का जायजा लेंगे.

बता दें कि डब्ल्यूएचओ के कंट्री हेड गुरुग्राम के भांगरोला गांव में होने वाले ड्राई रन का जायजा लेंगे. इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गुरुग्राम में 150 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है.

150 स्वास्थ्य कर्मियों को लगनी है वैक्सीन

गुरुग्राम के तिगरा प्राथमिक चिकित्सा सेंटर के अलावा गुरुग्राम के बसई, वजीराबाद, दौलताबाद और भांगरोला सहित कुल 6 जगहों को चयनित किया गया है. गुरुग्राम में एक सेंटर पर 25 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 150 स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया है जिन्हें ये दवाई लगाई जाएगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इन अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

गौरतलब है कि हरियाणा का गुरुग्राम एक ऐसा जिला रहा है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं हरियाणा की आर्थिक राजधानी होने के चलते हरियाणा सरकार का खास ध्यान है कि गुरुग्राम में कोरोना को लेकर बेहतर सुविधाएं दी जाए ताकि इस पर जल्दी ही काबू पाया जा सके. यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंट्री हेड खुद ड्राई रन का जायजा लेने गुरुग्राम आ रहे हैं.

क्या होता है ड्राई रन?

कोरोना वैक्सीनेक्शन को लेकर सरकार का प्लान और तैयारी कैसी है, वैक्सीन को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, किस तरह से टीकाकरण को अंजाम दिया जाएगा और वैक्सीनेशन के दौरान क्या परेशानियां आ सकती हैं, इन सभी बातों को जानने के लिए ड्राई रन किया जाता है. इसे हम एक तरह से वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल कह सकते हैं.

Last Updated : Jan 7, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details