हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में खेत में चारा लेने के लिए गई महिला से रेप - women raped sohna

सोहना में खेत में काम करने गई महिला को एक व्यक्ति ने हवस का शिकार बना लिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

women raped in sohna gurugram
सोहना दुर्गा शक्ति वाहिनी

By

Published : Sep 16, 2020, 4:52 PM IST

गुरुग्राम:भले ही सरकार ने महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए कड़े कानून बना दिए हों, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में हर रोज महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ रेप की वारदातें सामने आ रही हैं.

ताजा मामला सोहना सदर थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव से आया है. जहां पर एक विवाहिता को उस समय गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन अपनी हवस का शिकार बना लिया, जब महिला खेतों में अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी.

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित महिला ने पुलिस को एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वो खेतों में अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही व्यक्ति ने महिला को जबरन बाजरे के खेत में खींच लिया. जहां पर आरोपी ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:-6 साल की मासूम हुई हैवानियत का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक दो तीन सालों से महिला का पीछा कर रहा था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ रेप सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details