हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: सड़क पर बच्चे को जन्म दे रही महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - सोहना न्यूज

सोहना में बुधवार की रात एक महिला को सड़क पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सोहना नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

women gave birth to child on the road in sohna
women gave birth to child on the road in sohna

By

Published : May 22, 2020, 9:43 PM IST

गुरुग्राम:सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दे रही महिला को सोहना पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है. सोहना पुलिस के इस काम की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है. वहीं एक महिला को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस ने महिला और बच्चे की जान बचाई है.

जानकारी के अनुसार दोहला रोड गैस गोदाम के पास एक महिला को प्रसव होने लगा. उसी समय सोहना पुलिस के जवान रात्रि गश्त पर निकले थे. महिला को सड़क के किनारे तड़पते देखकर पीसीआर वैन इंचार्ज एचसी गुलदीन ने गाड़ी रोककर उसके पति से मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पीसीआर इंचार्ज ने महिला को सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

सड़क पर बच्चे को जन्म दे रही महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सड़क पर ही बच्चे की डिलीवरी

पुलिस के अनुसार महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया था. नागरिक अस्पताल में मौजूद स्टॉफ ने तुरंत महिला और नवजात बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम रेफर कर दिया.

इस मामले में जब महिला के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला को प्रसव हो रहा था. जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया. जहां एंबुलेंस को एक घंटे के बाद भेजे जाने की बात कही गई. परिजनों ने बताया कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसका पति मोटरसाइकिल पर बैठाकर सोहना के नागरिक अस्पताल ले जा रहा था. लेकिन कुछ दूर चलने के बाद महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चे को जन्म देने वाली महिला स्वस्थ है. लेकिन नवजात बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:गरीबों को भोजन और घर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details