गुरुग्राम: हरियाणा सरकार के आदेश के बाद बीते रोज से शराब के ठेके खोल दिए गए हैं. आज शराब के ठेके खोलने का दूसरा दिन है. ठेके खुलने के बाद गुरुग्राम के जहां बाकी ठेके विरान पड़े हैं तो वहीं वुमन फ्रेंडली ठेके पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
वुमेन फ्रेंडली ठेके पर महिलाओं को छूट गुरुग्राम के सेक्टर 40 में वुमन फ्रेंडली ठेका बनाया गया है. जहां कल और आज दोनों ही दिन लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बता दें कि ये ठेका गुरुग्राम का पहला वुमन फ्रेंडली ठेका है, जहां महिलाएं बिना कतार में खड़े हुए शराब खरीद सकती हैं. इसके कोरोना योद्धाओं को भी यहां कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
गुरुग्राम वुमेन फ्रेंडली ठेके के कर्मचारी ने बताया कि उनके ठेके में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में महिलाओं को कोरोना योद्धाओं को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए ये फैसला लिया गया है कि महिलाएं और कोरोना योद्धा दोनों ही बिना लाइन में खड़े हुए शराब खरीद सकते हैं और जो बाकी लोग हैं वो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे.
ये भी पढ़िए:किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
गौरतलब है कि कल से पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू हो गई है. गुरुग्राम में भी सभी ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. साथ ही ठेकों के बाहर पुलिस तैनात की गई है. हालांकि गुरुग्राम के वुमेन फ्रेंडली ठेके से पुरुष भी शराब ले सकते है, लेकिन उन्हें यहां कतार में खड़ा होना पड़ेगा.