गुरुग्राम: देश की नामी मोबाइल ऐप बेस्ड 'अर्बन कंपनी' में काम कर रहे करीब 200 कर्मचारी विरोध में उतर आए हैं. इन कर्मचारियों ने एकजुट होकर कंपनी के खिलाफ हड़ताल (Uraban company employee protest in Gurugram) शुरू कर दी हैं. कड़ाके की ठंड में भी कर्मचारी कंपनी के गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे. प्रदर्शन से नाराज होकर कंपनी ने अपने इन कर्मचारियों को लीगल नोटिस दिया है. दरअसल अर्बन कंपनी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो ब्यूटीशियन, घरेलू क्लीनर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर जैसी सुविधाएं घर पर ही मुहैया कराती है और उसके लिए रुपये लिये जाते हैं.
दरअसल अर्बन कंपनी में इस तरह का विरोध पहले भी हो चुका है. कंपनी की ओर से लाए गए नियमों का लगातार ब्यूटीशियन समेत अन्य कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. इस तरह का विरोध इसी साल अक्टूबर महीने में भी हुआ था. उन्होंने अर्बन कंपनी गुरुग्राम (Uraban company Gurugram) के उद्योग विहार स्थित दफ्तर के बाहर भी धरना दिया. इसके बाद अर्बन कंपनी ने धरने में शामिल 4 से 5 महिलाओं को लीगल नोटिस जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि कंपनी के बाहर धरना देना गलत है और इसके लिए अब उन पर कार्रवाई की जाए.
कंपनी के नए नियम का विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वो करीब दो साल से कंपनी को सेवाएं दे रहे हैं. धरने में शामिल सीमा नाम की कर्मचारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि नए नियम लागू होने से उनकी आय पर असर पड़ेगा. उनके काम करने की क्षमता भी कम हो जाएगी और इसी का विरोध वह बीते कई दिनों से कर रही हैं, लेकिन नतीजा यह रहा कि कंपनी ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया.