हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में महिला से बदसलूकी, स्कूटी सवार ने बोला ब्लडी इंडियन तो महिला ने किया हंगामा - गुरुगाम में महिला ने किया हंगामा

गुरुग्राम में महिला से बदसलूकी (woman misbehaved in gurugram) का मामला सामने आया. यहां एक बाइक सवार ने सड़क पर चल रही महिला को ब्लडी इंडियन बोल दिया. जिसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया.

woman creates ruckus in gurugram
woman creates ruckus in gurugram

By

Published : Dec 2, 2022, 9:26 PM IST

गुरुग्राम: शुक्रवार को सदर बाजार गुरुग्राम में महिला से बदसलूकी (woman misbehaved in gurugram) का मामला सामने आया. यहां एक बाइक सवार ने सड़क पर चल रही महिला को ब्लडी इंडियन बोल दिया. जिसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया. खबर है कि तान्या नाम की महिला सदर बाजार गुरुग्राम में खरीदारी करने गई थी. तब उसके सामने एक स्कूटी चालक आ खड़ा हुआ. जब महिला ने स्कूटी चालक को हटने के लिए बोला तो स्कूटी चालक और महिला के बीच विवाद शुरू हो गया.

बात इनती बिगड़ गई दोनों एक दूसरे को गाली देने गले. इस बीच स्कूटी सवार ने महिला को ब्लडी इंडियन बोल दिया. इसके बाद महिला ने वहां जमकर हंगामा (woman creates ruckus in gurugram) किया. हंगामा होता देख वहां भीड़ जुट गई. जिसे बाद भीड़ में से किसी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई. महिला के मुताबिक स्कूटी सवार ने उसको ब्लडी इंडियन (bloody indian) बोल, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.

गुरुग्राम में महिला से बदसलूकी, स्कूटी सवार ने बोला ब्लडी इंडियन तो महिला ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- अंबाला में तेज रफ्तार का कहर: इलाज कराकर मां के साथ लौट रहे 2 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. महिला ने कहा कि वो युवक सदर बाजार की ही किसी दुकान पर काम करता है. जिसकी वेशभूषा बिलकुल फुकरे टाइप की थी और थर्ड क्लास लग रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाकर वहां से वापस भेजा. पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से उस स्कूटी सवार की तलाश में जुट गई है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. मामले में दो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details