गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम को अगर अनसेफ सिटी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि गुरुग्राम महिलाओं के लिए अनसेफ पहले भी था और अब भी है. यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि पहले तो वो महिला के साथ अभद्रता करते हैं और फिर बीच बचाव करने आए महिला के परिजन के साथ मारपीट तक करते हैं.
गुरुग्राम में शराबी मनचलों का आतंक, महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल - गुरुग्राम में छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला
रविवार की रात हिसार से आया एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था. आरोप है इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद कुछ शराबी लड़कों ने परिवार की महिला के साथ अभ्रदता की. जब महिला के परिवार के एक युवक ने इसका विरोध किया तो शराबी युवकों ने उसके सिर पर बोतल फोड़ दी.
गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में महिला से छेड़छाड़
घटना गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 स्थित एक रेस्टोरेंट की है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात हिसार से आया एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था. आरोप है इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद कुछ शराबी लड़कों ने परिवार की महिला के साथ अभ्रदता की. लड़के बार-बार महिला के साथ अभद्रता करते रहे. जब काफी देर बाद भी लड़के नहीं माने तो परिवार के एक युवक ने छेड़खानी का विरोध किया. जिसपर आक्रोशित होकर शराबी लड़कों ने युवक के सिर पर बीयर की तीन बोतल फोड़ दी.
पुलिस बरत रही लापरवाही !
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में सदर पुलिस थाने में आधा दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि गाड़ी का नंबर पता होने के बावजूद पुलिस तीन दिन बीतने पर भी आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी है, लेकिन पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है.