हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर देसी पिस्तौल के साथ महिला गिरफ्तार - गुरुग्राम देसी पिस्तौल महिला गिरफ्तार

गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से सीआईएसएफ की टीम ने एक महिला से अवैध पिस्तौल बरामद की है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman arrested with desi pistol in gurugram
Woman arrested with desi pistol in gurugram

By

Published : Sep 20, 2020, 5:27 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक महिला को देसी पिस्तौल ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल महिला दिल्ली के आईएसबीटी जा रही थी तब सुरक्षा जांच के दौरान महिला के बैग में देसी पिस्तौल मिली जिसके बाद महिला को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया.

गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल अलीगढ़ निवासी आरोपी महिला रूबी फिलहाल गुरुग्राम के शांति नगर में किराए पर रहती है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला शुक्रवार को अपने घर अलीगढ़ लौट रही थी. जब वो गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली आईएसबीटी जाने के लिए पहुंची तो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान महिला के बैग में एक देसी पिस्तौल मिली.

प्रारंभिक जांच के बाद सीआईएसफ ने महिला को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया है. गुरुग्राम पुलिस की मानें तो आरोपी महिला को अदालत में पेश किया जहां उसे जमानत मिल गई है. गुरुग्राम पुलिस तफ्तीश कर रही है कि ये पिस्तौल महिला कहां से लेकर आई और इस पिस्तौल का क्या उपयोग होने वाला था.

ये भी पढ़ें- कृषि विधेयक के खिलाफ कैथल में किसानों का NH-156 पर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details