गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया. वारदात वाटिका चौक बादशाहपुर की है जब गुरुग्राम पुलिस की नाकाबंदी के दौरान TUV 300 नंबर HR26CW1243 गाड़ी को जब पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाके को तोड़ कर वहां से फरार हो गया. जिसका पीछा करते हुए टिकरी गांव में आरोपी अशोक ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर निवासी अशोक अवैध शराब का काम करता है और अपनी गाडी TUV 300 न.HR26CW1243 मे काफी मात्रा मे अवैध शराब लेकर राजीव चौक गुरुग्राम की तरफ से आ रहा है. जिस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी ने जब गाडी को रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाका तोड़कर फरार हो गया.