गुरुग्राम: नौकरानी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक पत्नी ने पहले तो नौकरानी को घर से निकाल दिया और बाद में दूसरी नौकरानी को काम पर रख लिया. फिर उस नौकरानी के दोस्त के साथ खुद ही अवैध संबंध बना लिया. इस संबंध का परवान महिला के सिर पर इस कदर चढ़ा कि उसने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए महिला ने अपने प्रेमी को 65 तोला सोना दे दिया.
दरअसल 30 अक्टूबर की रात को गुरुग्राम सेक्टर 22 एरिया में एक प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव की गोलियों से भूनकर उस वक्त हत्या (Property Dealer Murder in Gurugram) कर दी गई थी जब वह अपने निर्माणाधीन मकान में सोया हुआ था. वारदात को अंजाम बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी से दिया गया था. वारदात के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को जांच के दौरान मृतक की पत्नी नीतू पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया.