हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रेमी को 65 तोला सोना देकर पत्नी ने करवाया पति का मर्डर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर हत्या

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर हत्या (Property Dealer Murder in Gurugram) की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी ही निकली. पुलिस के मुताबिक महिला का उसकी नौकरानी के दोस्त के साथ अवैध संबंध था. उसे रास्ते से हटाने के लिए ही उसने पूरी प्लानिंग बनाई. उसकी योजना ये थी कि मौत के बाद वह पूरी प्रॉपर्टी की मालकिन बन जाएगी और अपने प्रेमी संग पूरी जिंदगी मौज करेगी. लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने महिला के इन मंसूबों पर पानी फेर दिया.

गुरुग्राम में पत्नी ने की पति की हत्या
गुरुग्राम में पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Nov 7, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 10:32 PM IST

गुरुग्राम: नौकरानी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक पत्नी ने पहले तो नौकरानी को घर से निकाल दिया और बाद में दूसरी नौकरानी को काम पर रख लिया. फिर उस नौकरानी के दोस्त के साथ खुद ही अवैध संबंध बना लिया. इस संबंध का परवान महिला के सिर पर इस कदर चढ़ा कि उसने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए महिला ने अपने प्रेमी को 65 तोला सोना दे दिया.

दरअसल 30 अक्टूबर की रात को गुरुग्राम सेक्टर 22 एरिया में एक प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव की गोलियों से भूनकर उस वक्त हत्या (Property Dealer Murder in Gurugram) कर दी गई थी जब वह अपने निर्माणाधीन मकान में सोया हुआ था. वारदात को अंजाम बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी से दिया गया था. वारदात के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को जांच के दौरान मृतक की पत्नी नीतू पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया.

प्रेमी को 65 तोला सोना देकर पत्नी ने करवाया पति का मर्डर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुग्राम क्राइम एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि जिस रात को वारदात हुई उससे पहले नीतू ने अपने प्रेमी को फोन करके सूचना दे दी थी कि उसका पति निर्माणाधीन मकान में सोएगा. नीतू का प्लान था कि पति की मौत के बाद सारी प्रॉपर्टी उसके नाम पर आ जाएगी. जिसके बाद वह अपनी मनमर्जी करते हुए अपने प्रेमी से शादी कर लेगी. इसके लिए नीतू ने अपने प्रेमी को करीब 35 लाख रुपए कीमत का 65 तोले सोना दे दिया. इसके बाद प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया.

फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी और हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जा रहा है. मामले में संलिप्त दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: महिला ने पति संग मिल प्रेमी की हत्या कर जमीन में दफनाया, 5 महीने बाद खुला मर्डर का राज

Last Updated : Nov 7, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details