गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से एक रेप का एक और मामला सामने आया है. यहां देवीलाल कॉलोनी निवासी एक 30 वर्षीय महिला ने अपने ही पति के दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि युवक ने जान से मारने की धमकी देकर दो बार जबरन संबंध बनाए हैं. महिला की शिकायत पर गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
दरअसल महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति के दोस्त का काफी समय से घर पर आना जाना था. आरोपी ने उनसे 10 हजार रुपये उधार ले रखे थे. साथ ही महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले जब वो घर पर अकेली थी, तो आरोपी उसके घर पर आया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.