हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में महिला ने पति के दोस्त पर लगाए रेप के आरोप - महिला से दुष्कर्म गुरुग्राम

गुरुग्राम में एक महिला ने अपने ही पति के दोस्त पर रेप के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि जिस युवक ने उसके साथ रेप किया है. उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है.

wife accused of husband's friend of raping her in gurugram
गुरुग्राम महिला से दुष्कर्म

By

Published : Jun 5, 2020, 10:29 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से एक रेप का एक और मामला सामने आया है. यहां देवीलाल कॉलोनी निवासी एक 30 वर्षीय महिला ने अपने ही पति के दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि युवक ने जान से मारने की धमकी देकर दो बार जबरन संबंध बनाए हैं. महिला की शिकायत पर गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

दरअसल महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति के दोस्त का काफी समय से घर पर आना जाना था. आरोपी ने उनसे 10 हजार रुपये उधार ले रखे थे. साथ ही महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले जब वो घर पर अकेली थी, तो आरोपी उसके घर पर आया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:-घर के पास शराब पीने से मना करने पर दो युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या, तीन गिरफ्तार

साथ ही महिला का कहना है कि आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गया. वहीं दो दिन पहले आरोपी ने दोबारा ऐसी वारदात की तो महिला ने अपने पति को अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details