गुरुग्राम: बॉबी कटारिया एक बार फिर से दो वायरल वीडियो (bobby kataria viral video) को लेकर सुर्खियों में है. एक वीडियो में बॉबी कटारिया सड़क के बीच में बैठकर शराब पीता दिखाई दे रहा है, तो दूसरी वीडियो में बॉबी प्लेन में सिगरेट पीता नजर आ रहा है. दोनों वीडियो वायरल होने के बाद बॉबी कटारिया पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. प्लेन वाली वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (union minister Jyotiraditya Scindia) ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में अभी तक बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कौन है बॉबी कटारिया: बॉबी कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव (basai village gurugram) का रहने वाला है. उसका असली नाम बलवंत कटारिया है. वो अपने आपको सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बताता है. सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर बॉबी के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर 8 लाख से ज्यादा लोग बॉबी कटारिया को फॉलो करते हैं. बॉबी कटारिया का असली नाम बलवंत कटारिया है. बॉबी कटारिया अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आम लोगों की मदद करने के वीडियो पोस्ट करता है. जिससे की उसकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी है.
लोकसभा चुनाव लड़ चुका है बॉबी: साल 2019 में बॉबी कटारिया ने हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुका है, चुनाव में उसकी जमानत तक जब्त हो गई थी. अब वो दो वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.