हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन: गुरुग्राम में WHO के कंट्री हेड ने लिया जायजा - कोरोना वैक्सीन ड्राई रन हरियाणा

WHO के कंट्री हेड ने गुरुग्राम के भांगरोला गांव में हुए ड्राई रन का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Corona vaccine dry run Gurugram
Corona vaccine dry run Gurugram

By

Published : Jan 7, 2021, 4:55 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना वैक्सीन को लेकर वीरवार को ड्राई रन किया गया. कोरोना वायरस को मात देने के लिए 6 जगहों पर ड्राई रन किया गया. जिसमें करीब डेढ़ सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया. इस बीच डब्ल्यूएचओ की टीम गुरुग्राम पहुंची और दो सेंटर पर जाकर ड्राई रन की पूरी व्यवस्था की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से ली.

नए साल पर देश को वैक्सीन तो मिल गई है, लेकिन किस तरह से लोगों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी? किस तरह की व्यवस्था की गई है? इन तमाम पहलुओं को लेकर गुरुग्राम में 6 जगहों पर dry-run किया गया.

गुरुग्राम में WHO के कंट्री हेड ने लिया ड्राई रन का जायजा

WHO की टीम ने इन दो सेंटर का लिया जायजा

डब्ल्यूएचओ की टीम ने गुरुग्राम के भांग रोला और वजीराबाद स्थित सेंटर पर पहुंचकर इस पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. किस तरह से लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और किस तरह की व्यवस्थाएं रहेंगी इन सभी पहलुओं को बारीकी से जाना.

सफल रहा ड्राई रन- WHO

डब्ल्यूएचओ की टीम के साथ सीएमओ वीरेंद्र यादव ने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी टीम के सदस्यों को दी. डब्ल्यूएचओ की टीम का ये भी मानना है कि गुरुग्राम में जो dry-run किया गया वो सफल रूप में देखा जा रहा है और यदि इसी तरह से व्यवस्थाएं रही तो निश्चित तौर पर आसानी से वैक्सीनेशन का काम पूरा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- टोहाना में किसानों के ट्रैक्टर मार्च से पहले बंद मिला रिलायंस ट्रेंड्स, पुलिस बल रहा तैनात

डब्ल्यूएचओ की टीम से जब ये सवाल किया गया कि क्या इस दवाई का कोई साइड इफेक्ट होगा तो उनका जवाब यही था कि हर एक दवाई का कोई ना कोई साइड इफेक्ट होता है, तो निश्चित तौर पर कोरोना वैक्सीन का भी साइड इफ़ेक्ट होगा, लेकिन ये ये साइड इफेक्ट खतरनाक नहीं होते.

क्या होता है ड्राई रन?

कोरोना वैक्सीनेक्शन को लेकर सरकार का प्लान और तैयारी कैसी है, वैक्सीन को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, किस तरह से टीकाकरण को अंजाम दिया जाएगा और वैक्सीनेशन के दौरान क्या परेशानियां आ सकती हैं, इन सभी बातों को जानने के लिए ड्राई रन किया जाता है. इसे हम एक तरह से वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल कह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details