गुरुग्राम: साइबर सिटी में रविवार के दिन भारी बारिश हुई. दिनभर में शहर में 19एमएमए बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद साइबर सिटी की सड़कें जलमग्न नजर आई. जलभराव की वजह से यात्रियों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हुई.
गुरुग्राम: बारिश के बाद हुआ जलभराव, लोगों को हुई परेशानी - गुरुग्राम में तेज बारिश
दिनभर में शहर में 19एमएमए बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद साइबर सिटी की सड़कें जलमग्न नजर आई.
![गुरुग्राम: बारिश के बाद हुआ जलभराव, लोगों को हुई परेशानी waterlogging in gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10107444-thumbnail-3x2-ggm.jpg)
waterlogging in gurugram
बारिश के बाद हुआ जलभराव, लोगों को हुई परेशानी
ये भी पढ़ें- पलवल जिले के किसान कर रहे ड्रिप इरिगेशन विधि से खेती, कम पानी में हो रही अधिक पैदावार
ये बारिश ग्रामीण क्षेत्रों में खेती खासकर गेहूं, जौ और सरसों की फसलों के लिए बेहतर मानी जा रही है. किसानों का मानना है कि इस बारिश से उनकी गेहूं की फसल को बहुत फायदा होगा. बारिश की वजह से तापमान भी गिरावट दर्ज हुई है.