गुरुग्राम:देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में बुधवार देर रात से ही बारिश हो रही है, जो अभी भी कहीं-कहीं जारी है. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि ये बारिश अब गुरुग्राम के लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है.
लगातार हो रही बारिश ने गुरुग्राम प्रशासन की पोल खोल कर रख दिए है. हर साल बरसात से पहले प्रशासन की ओर से पानी की निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन इन दावों की हवा बारिश के आते ही निकल जाती है. ऐसा ही कुछ एक बार देखने को मिल रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. जलभराव की वजह से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.