गुरुग्राम:पिछले दो दिनों से हरियाणा में मौसम (Haryana Weather Update) ने अचानक करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Rain in haryana) हो रही है. साइबर सिटी गुरुग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनती जा रही है. गुरुग्राम के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गुरुग्राम और सोहना दोनों इलाकों में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे में 72 एमएम बारिश और गुरुग्राम शहर में 54 एमएम बारिश दर्ज की गई है. गुरुग्राम की सब्जी मंडी और शहर की कुछ कॉलोनियों की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. फिलहाल जलभराव से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पंप की व्यवस्था की गई है. पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती हर चौक चौराहे पर की गई है.